ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 2048.s isongs output
\stitle{daa_im pa.Daa huaa tere dar par nahii.n huu.N mai.n}%
\film{non-Film}%
\year{}%
\starring{}%
\singer{Begum Akhtar}%
\music{}%
\lyrics{Mirza Ghalib}%
%
% Contributor: Shashikant Joshi
% Transliterator: K Vijay Kumar
% Credits:
% Editor:
%


%
दाइम पड़ा हुआ तेरे दर पर नहीं हूँ मैं
ख़ाक़ ऐसी ज़िंदगी पे, कि पत्थर नहीं हूँ मैं

% [daa_im = forever]

क्यों गदर्इश-ए-मुदाम से घबरा न जाये दिल
इन्साँ हूँ, प्याला-ओ-साग़र नहीं हूँ मैं

% [gardish-e-mudaam = never ending sorrow. mudaam = never ending]
% [pyaalaa-o-saaGar = goblet of wine]

या रब ज़माना मुझको मिटाता है किस लिये
लौह-ए-जहाँ पे हफ़र्-ए-मुक़रर्अर नहीं हूँ मैं

% [lauh-e-jahaa.N = paper of the world, metaphorically speaking]
% [haf.r-e-muqarrar = redundant word / letter]

हद चाहिये सज़ा में अक़ूबत के वास्ते
आखिर गुनाह्ग़ार हूँ क़ाफ़िर नहीं हूँ मैं

% [aquubat = torture, pain]

किस वास्ते अज़ीज़ नहीं जानते मुझे
लाल-ओ-ज़मुरर्अद-ओ-ज़र-ओ-गौहर नहीं हूँ मैं

% [laal-o-zamurrad-o-zar-o-gauhar = ruby, emerald, gold or pearl]

रखते हो तुम क़दम मेरी आँखों से क्यों दिरेग
रुतबे में महर-ओ-माह से कमतर नहीं हूँ मैं

करते हो मुझको मन-ए-क़दम बासे किस लिये
क्या आसमाँ के भी बराबर नहीं हूँ मैं

ग़ालिब वज़ीफ़ाख़्वार हो, दो शाह को दुआ
वो दिन गये कि कहते थे, नौकर नहीं हूँ मैं

%

%