ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 2053.s isongs output
\stitle{na to din hii din vo rahe mere}%
\film{Dard-e-Dil}%
\year{1953}%
\starring{}%
\singer{Lata}%
\music{R C Boral}%
\lyrics{D N Madhok}%
%
% Contributor: K Vijay Kumar
% Transliterator: K Vijay Kumar
% Credits:
% Editor:
%


%

न तो दिन ही दिन वो रहे मेरे
न वो रात रात मेरी रही
किसे शौक़ ज़िंदगी का है अब
मेरी साज़ बेसुर ही सही
न तो दिन ही दिन वो रहे मेरे ...

न तो चाँद पे वो निखार है
न वो चाँदनी में बहार है
न वो जोश पासी-ए-इश्क़ में
न वो जिस्म ही में तड़प रही
न तो दिन ही दिन वो रहे मेरे ...

न है इंतज़ार मुझे कोई 
झूठे ज़िंदगी के फ़रेब से
न किसी की याद से वास्ता
न किसी के दिल में है कल रही
किसे शौक़ ज़िंदगी का है अब ...

%

%