ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 2056.s isongs output
\stitle{dil kii uma.nge.n hai.n javaa.N}%
\film{Munimji}%
\year{}%
\starring{Dev Anand, Nalini Jaywant, Pran}%
\singer{Hemant, Geeta, Pran}%
\music{S D Burman}%
\lyrics{Sahir}%
%
% Contributor: Prithviraj Dasgupta
% Transliterator: K Vijay Kumar
% Credits: 
% Editor: 
%


%
  
हे :  दिल की उमंगें हैं जवाँ
      रंग में डूबा है समा
      मैं ने तुम्हें जीत लिया
      हार के दोनों जहाँ
  
गी:  आप भी गाइए ना?
      क्या मुश्किल है? सरगम बताऊँ
  
      प म प ध प ग स प
      दिल की उमंगें हैँ जवाँ
      गाइए
  
प्रा: दिल की उमंगें हैं जवाँ
गी:  बहुत अच्छे
प्रा: रंग में डूबा है समा
गी:  वाह वाह वाह

हे:   दिल की उमंगें हैं जवाँ
      आ हा हा हा हा हा हा
गी:  गाइए गाइए गाइए
प्रा: ओ हो हो हो हो हो हो
गी:  क्या कहने

हे:   ओ~ ओ~ ओ~ ओ~ ओ~
      सदियों पुरानी ये ज़मीन
      है आज कितनी हसीन
      आता नहीं है यकीन
      होता नहीं है बयाँ
  
गी:  आप भी गाइए
प्रा: दिल की उमंगें हैं जवाँ
      रंग में डूबा है समा
गी:  जियो जियो
प्रा: मैं ने तुम्हें जीत लिया
हे:   ऊँ हूँ, मैं ने तुम्हें जीत लिया
      हार के दोनों जहाँ
      दिल की उमंगें हैं जवाँ
  
      भीगे नज़ारों से कहो
      गाती हवाओं से कहो ओ ओ
      जाती बहारों से कहो
      रुक जाये आज यहाँ
  
      दिल की उमंगें हैं जवाँ
  
गी:  गाइए ना
      क्या मज़ा आ रहा है
      हूँ हूँ हूँ
प्रा: दिल की उमंगें हैं जवाँ
      रंग में डूबा है समा
हे:   मैं ने तुम्हें जीत लिया
      हार के दोनों जहाँ
      दिल की उमंगें हैं जवाँ
  
हे:   ओ~ ओ~ ओ~ ओ~ ओ~
गी:  हूँ हूँ हूँ
      बेचैन तन्हाइयाँ
      लेती हैं अन्गड़ाइयाँ
      हल्की सी शहनाइयाँ
      बजती हैं जाने कहाँ
  
      गाइए न एक बार और
  
प्रा: दिल की उमंगें हैं जवाँ
      रंग में डूबा है समा
 
हे:   मैं_ने तुम्हें जीत लिया
      हार के दोनों जहाँ
  
गी:  आइए न आप भी नाचिये
  
हे, गी: दिल की उमंगें हैं जवाँ
         रंग में डूबा है समा
हे:      मैं ने तुम्हें जीत लिया
गी:     ऊँ, हूँ मैं ने तुम्हें जीत लिया
हे, गी: हार के दोनों जहाँ
  
%

%