ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 2066.s isongs output
\stitle{ga.ngaa aaye kahaa.N se}%
\film{Kabuliwala}%
\year{1961}%
\starring{Balraj Sahni, Usha Kiran, Sonu}%
\singer{Hemant}%
\music{Salil Choudhary}%
\lyrics{Gulzar}%
%
% Contributor: K Vijay Kumar
% Transliterator: K Vijay Kumar
% Credits: 
% Editor: 
%


%
गंगा आये कहाँ से, गंगा जाये कहाँ रे
आये कहाँ से, जाये कहाँ रे
लहराये पानी में जैसे धूप-छाँव रे

गंगा आये कहाँ से, गंगा जाये कहाँ रे
लहराये पानी में जैसे धूप-छाँव रे

रात कारी दिन उजियारा मिल गये दोनों साये
साँझ ने देखो रंग रुप्प के कैसे भेद मिटाये
लहराये पानी में जैसे धूप-छँव रे   ...

काँच कोई माटी कोई रंग-बिरंगे प्याले
प्यास लगे तो एक बराबर जिस में पानी डाले
लहराये पानी में जैसे धूप-छँव रे   ...

नाम कोई बोली कोई लाखों रूप और चेहरे
खोल के देखो प्यार की आँखें दबते रे संग मेरे 
लहराये पानी में जैसे धूप-छँव रे   ...
%

%