ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 2120.s isongs output
\stitle{kabhii shaakh-o-sabzaa-o-barg par}%
\film{non-Film}%
\year{}%
\starring{}%
\singer{Talat / Asha}%
\music{Taj Ahmed Khan}%
\lyrics{Jigar Moradabadi}%
%
% Contributor: Yogesh Sethi / Arunabha
% Transliterator: K Vijay Kumar
% Credits:
% Editor:
% Comments : The Asha version of this song has music by Jaidev
%
% shaaKh-o-sabzaa-o-barg = branch and verdure and leaf
% Gu.nchaa -o - gul-o- Khaar = bud and flower and thorn
% fasal-e-bahaar = season of spring
% gaib = invisible; the future
% sar tanak = head to toe
% milkiiyat = possesion
% simt = direction; sabaa = gentle breeze
% payaam-e-aakhire = final message
% khizaa.n = decay
% pharebe jalwaae sar basar = illusion
% phareb = deceit; sar basar = entirely
% naqash-o-nigaar = embellishments; decorations
%


%
आं....
कभी शाख़-ओ-सब्ज़ा-ओ-बर्ग पर
कभी ग़ुंचा-ओ-\gul-o- ख़ार पर
मैं चमन में चाहे जहाँ रहूँ
मेरा हक़ है फ़सल-ए-बहार पर

मैं चमन में चाहे जहाँ रहूँ

मुझे दे न ग़ैब में धमकियां
गिरें लाख बार ये बिजलियां
मेरी सर तनक यही आशियां
मेरी मिल्कियत यही प्यार पर

मेरी सर तनक येही आशियां

मेरी सिम्ट से उसे ऐ सबा
ये पयाम-ए-आख़िर-ए-ग़म सुना
अभी देखना हो तो देख जा
के ख़िज़ां है अपनी बहार पर

अभी देखना हो तो देख जा

ये फ़रेब-ए-जलवा-ए-सर बसर
मुझे डर है ये दिल-ए-बेख़बर
कहीं जम न जाये तेरी नज़र
इन्हीं चंद नक़्श-ओ-निगार पर

कभी शाख-ओ-सब्ज़ा-ओ-बर्ग पर

% Asha sings the following stanzas as 1 & 3 and not the 1 & 3 above.
% The second stanza she sings is the same as that in the Talat version

अजब इंक़लाब-ए-ज़माना है
मेरा मुक़्तसर सा फ़साना है
ये जो आज बार है दोश पर
यही सर था ज़ानो-ए-यार पर

कभी शाख-ओ-सब्ज़ा-ओ-बर्ग पर

मैं रहीन-ए-ददर् सही मगर
मुझे और क्या चाहिये `जिगर'
ग़म-ए-यार है मेरा शेफ़ता
मैं फ़रेफ़ता ग़म-ए-यार पर

कभी शाख-ओ-सब्ज़ा-ओ-बर्ग पर

%

%