%
% 2185.s isongs output
\stitle{pareshaan raat saari hai, sitaaro.n tum to so jaao}%
\film{Ishq-e-Laila}%
\year{1957}%
\starring{}%
\singer{Iqbal Bano}%
\music{}%
\lyrics{Qatil Shifai}%
%
% Contributor: Saleem Khanani
% Transliterator: K Vijay Kumar
% Credits: Afzal Khan
% Editor:
% Comments : This is a Pakistani film.
%
%
परेशान रात सारी है सितारो तुम तो सो जाओ
सुक़ूत-ए-मर्ग ता'री है, सितारो तुम तो सो जाओ
हमें भी नींद आ जायेगी हम भी सो ही जायेंगे
अभी कुछ बेक़रारी है, सितारो तुम तो सो जाओ
हमें तो आज की शब पौ फटे तक जगना होगा
यही क़िस्मात हमारी है, सितारो तुम तो सो जाओ
तुम्हें क्या हम अगर लूटे गये राह-ए-मुहब्बत मैं
ये बाज़ी हमने हारी है, सितारो तुम तो सो जाओ
कहे जाते हो रो रो कर हमारा हाल दुनिया से
ये कैसी रज़दारी है, सितारो तुम तो सो जाओ
%
%