%
% 2186.s isongs output
\stitle{po.nchh kar ashq apanii aa.Nkho.n se}%
\film{Naya Raastaa}%
\year{}%
\starring{}%
\singer{Rafi}%
\music{N Dutta}%
\lyrics{Sahir}%
%
% Contributor:Sami Mohammed, Balaji Murthy
% Transliterator:Balaji Murthy
% Credits:Srinivas Ganti
% Editor:
%
%
पोंछ कर अश्क़ अपनी आँखों से
मुस्कुराओ तो कोई बात बने
सर झुकाने से कुछ नहीं होग
सर उठाओ तो कोई बात बने
ज़िंदगी भीख में नहीं मिलती
ज़िंदगी बढ़ के छीनी जती है
अपना हक़ संगदिल ज़माने से
चीन पाओ तो कोई बात बने
पोंछ कर अश्क़/थ्रेएदोत्स
रंग और भेद जात और मज़हब
जो भी हो आदमी से कमतर है
इस हक़ीक़त को तुम भी मेरी तरह
मान जाओ तो कोई बात बने
पोंछ कर अश्क़/थ्रेएदोत्स
नफ़रतों के जहाँ में हमको
प्यार की बस्तियाँ बसानी है
दूर रहना कोई कमाल नहीं
पास आओ तो कोई बात बने
पोंछ कर अश्क़/थ्रेएदोत्स
%
%