ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 2188.s isongs output
\stitle{puuchh na mujhase dil ke fasaane}%
\film{}%
\year{}%
\starring{}%
\singer{Rafi}%
\music{Khaiyyam}%
\lyrics{Jaan Nisar Akhtar}%
%
% Contributor: P Srinagesh
% Transliterator: K Vijay Kumar
% Credits: Yogesh Sethi
% Editor:
%


%
पूछ न मुझसे दिल के फ़साने
इश्क़ की बातें इश्क़ ही जाने
        
वोह दिन जब हम तुमसे मिले थे
दिल के नाज़ुक फूल खिले थे
मस्ती आँखें चूम रही थी
सारी दुनिया झूम रही थी
दो दिल थे वो भी दीवाने
इश्क़ की बातें इश्क़ ही जाने   ...

वो दिन जब तुम दूर हुए थे
दिल के शीशे चूर हुए थे
आयी खिज़ाँ रंगीन चमन में
आग लगी जब दिल के बन में
कोई न आया आग बुझाने
इश्क़ की बातें, इश्क़ ही जाने   ...

%

%