%
% 2189.s isongs output
\stitle{raam kare kahii.n nainaa na ulajhe}%
\film{}%
\year{}%
\starring{}%
\singer{Iqbal Bano}%
\music{}%
\lyrics{}%
%
% Contributor: P Srinagesh
% Transliterator: K Vijay Kumar
% Credits:
% Editor:
%
%
राम करे कहीं नैना न उलझे
इन नैनन की रीत बुरी है
इन नैनों उलझाये न सुलझे
शब-ए-फ़िराक़ में यूँ दिल का दाग़ जलता है
मकान-ए-? जैसे चराग़ जलता है
चश्म-ए-पुरनम है जिगर जलता है
क्या क़यामत है के बरसात में घर जलता है
क़रार छीन लिया बेक़रार छोड़ गये
बहार ले गये याद-ए-बहार छोड़ गये
हमारे चश्म-ए-हज़ीं को न कुछ ख़याल किया
वो उम्र भर के लिये अश्क़बार छोड़ गये
%
%