%
% 2200.s isongs output
\stitle{saarii khushiyaa.N hai.n muhabbat kii zamaane ke liye}%
\film{Suhana Safar}%
\year{1970}%
\starring{Shashi Kapoor, Sharmila, Om Prakash, Lalita Pawar, David}%
\singer{Rafi}%
\music{Laxmikant-Pyarelal}%
\lyrics{Anand Bakshi}%
%
% Contributor: Suresh Mani
% Transliterator: K Vijay Kumar
% Credits:
% Editor:
%
%
सारी खुशियाँ हैं मुहब्बत की ज़माने के लिये
मैं ने तो प्यार किया आँसू बहाने के लिये
सारी खुशियाँ हैं ...
काश ये जज़बा-ए-दिल काम तो आ जाता कभी
उनके होंठों पे मेरा नाम तो आ जाता कभी
याद कर लेते मुझे भूल ही जाने के लिये
सारी खुशियाँ हैं ...
खून-ए-दिल खून-ए-जिगर खून-ए-तमन्ना के सिवा
सारी दुनिया में मुझे रंग न कोई भी मिला
अपने अरमानों की तसवीर बनाने के लिये
सारी खुशियाँ हैं ...
%
%