tartsong
\stitle{shaharo.n shaharo.n aaj hai tanhaa}%
\film{non-Film}%
\year{}%
\starring{}%
\singer{}%
\music{}%
\lyrics{Krishan 'Adeeb'}%
%
% Contributor: Nita Awatramani
% Transliterator: K Vijay Kumar
% Comments: From Jagjit-Chitra Rare Gems collection
% Editor:
%
%
शहरों शहरों आज है तन्हा, दिल पर गहरा दाग़ लिये
गलियों गलियों हो गये रुसवा, दिल पर गहरा दाग़ लिये
आज गुलिस्ताँ में फ़ैली है खुशबोओ तेरी यादों की
मौसम-ए-गुल है हम हैं तन्हा, दिल पर गहरा दाग़ लिये
रोते-धोते जी को जलाते, मंज़िल-ए-शब तक आ पहुँचे
चेहरे पर है गदर्-ए-तमन्ना, दिल पर गहरा दाग़ लिये
ढूँढने उनको शहर-ए-बुताँ में आज गये थे हम भी 'अदीब'
आँख में लेकर ग़म का दरिया, दिल पर गहरा दाग़ लिये
%
%