ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 2208.s isongs output
\stitle{shikaayat kyaa karuu.N dono.n taraf Gam kaa fasaanaa hai}%
\film{Kundan}%
\year{}%
\starring{}%
\singer{Lata}%
\music{Ghulam Mohammad}%
\lyrics{Shakeel}%
%
% Contributor: Somesh Gaur
% Transliterator: K Vijay Kumar
% Credits:
% Editor:
%


%
शिकायत क्या करूँ दोनों तरफ़ ग़म का फ़साना है
मेरे आगे मुहब्बत है, तेरे आगे ज़माना है

पुकारा है तुझे मंज़िल ने लेकिन मैं कहाँ जाऊँ
बिछड़कर तेरी दुनिया से कहाँ मेरा ठिकाना है

मुबारक हो तुझे जान-ए-वफ़ा मजबूरियाँ तेरी
मुझे तो ज़िंदगी भर प्यर का वादा निभाना है

%

%