%
% 2209.s isongs output
\stitle{sitaaro.n chaa.Nd se kah do bas itanii baat dhiire se}%
\film{Badi Bahoo}%
\year{}%
\starring{}%
\singer{Lata}%
\music{Anil Biswas}%
\lyrics{Rajinder Krishan}%
%
% Contributor: Neha Desai
% Transliterator: K Vijay Kumar
% Credits:
% Editor:
%
%
सितारों चाँद से कह दो बस इतनी बात धीरे से
मिलन की रात है गुज़रे मिलन की रात धीरे से
सितारों चाँद से ...
अरी बदली छुपा ले दो घड़ी चंदा को दामन में
चंदा को दामन में
पिया से आज कहनी है मुझे एक बात धीरे से
मिलन की रात है ...
अभी दिल ही में दिल कि बात थी पर जान ली तुमने
पर जान ली तुमने
घटा छाने से पहले हो गयी बर्सात धीरे से
मिलन की रात है ...
%
%