%
% 2213.s isongs output
\stitle{soyii soyii chaa.Ndanii hai}%
\film{Khazana}%
\year{1951}%
\starring{Madhubala}%
\singer{Lata}%
\music{C Ramchandra}%
\lyrics{Rajinder Krishan}%
%
% Contributor: Hrishi Dixit
% Transliterator: Hrishi Dixit
% Date: January 13, 2000
% Credits:
% Editor:
% Comments: LATAnjali series
%
%
सोयी सोयी चाँदनी है
सोयी सोयी चाँदनी है खोयी खोयी रात है
नया नया प्यार है ये नयी नयी बात है
सोयी सोयी चाँदनी है ...
गोरी गोरी चाँदनी में जिया मदहोश है
तुम मेरे पास हो
तुम मेरे पास हो बस इतना ही होश है
इतना ही होश है
दिल में खुशी की धीमी धीमी बरसात है
नयी नयी बात है
सोयी सोयी चाँदनी है ...
झुकी झुकी अखियन में मन की तरंग है
मस्ती में झूम रहा
मस्ती में झूम रहा मेरा अंग अंग है
मेरा अंग अंग है
दुनिया न जाने सैंय्या तेरी मेरी बात है
नयी नयी बात है
सोयी सोयी चाँदनी है ...
%
%