%
% 2308.s isongs output
\stitle{dil le gayii le gayii}%
\film{Dil To Paagal Hai}%
\year{1997}%
\starring{Shahrukh Khan, Madhuri Dixit, Karishma Kapoor}%
\singer{Lata, Udit Narayan}%
\music{Uttam Singh}%
\lyrics{Anand Bakshi}%
%
% Contributor: Alfaaz
% Transliterator: K Vijay Kumar
% Credits:
% Editor:
%
%
तूरू रूतू तूरू रू रू
मुझको हुई न खबर
चोरी चोरी छुप छुप कर
कब प्यार की पहली नज़र, हाय!
ले गयी ले गयी, दिल ले गयी ले गयी
प्यार की पहली पहली इस आँख मिचौली में
बिन सोचे जा बैठी मैं नैनों की डोली में
अभी लगता है मुझको डर्र
चोरी चोरी छुप छुप कर
कब प्यार की पहली नज़र, हाय!
ले गयी ले गयी, दिल ले गयी ले गयी
बिखरी बिखरी ज़ुल्फ़ें, ये बहकी बहकी चाल
हाल ये मेरा देखेंगे, पूछेंगे लोग सवाल
अब जाऊँ मैं कौसे घर
चोरी चोरी छुप छुप कर
कब प्यार की पहली नज़र, हाय!
ले गयी ले गयी, दिल ले गयी ले गयी
%
%