ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 2311.s isongs output
\stitle{din raat badalate hai.n}%
\film{Naya Sansar}%
\year{1959}%
\starring{}%
\singer{Hemant}%
\music{Chitragupt}%
\lyrics{Rajinder Krishan}%
%
%Contributor: Prithviraj Dasgupta
%Date: 02/20/2000
%Transliterator:
%Editor:
%Credits:
%Comment: Hemantda - A genius(39)
%


दिन रात बदलते हैं हालात बदलते हैं
साथ साथ मौसम के फूल और पाट बदलते हैं (अरे) ##...##

कभी हमेशा धूप रही न सदा रही कभी छाँव
एक जगह पे कभी रूके ना वक़्त के चलते पाँव
बसके ऊजड़ते ऊजड़के बसते देखे कितने गाँव ##...##

बीत जाएगी पतझड़ ये फिर आएगी हरियाली
आज जो डाली है सूनी सी कल होगी फूलोंवाली
कौन चंदनिया को पूछे जो न हो रतिया काली ##...##

ये जीवन एक बहती नदिया दुःख सुख इसके रेले
फूल की आशा करनेवाले पहले काँटें ले ले
क्या जाने वो खुशी की कीमत जो न दर्द से खेले ##...##

%

%