%
% 2432.s isongs output
\stitle{o nii.nd na mujhako aaye}%
\film{Post Box No. 999}%
\year{}%
\starring{}%
\singer{Lata, Hemant}%
\music{Kalyanji-Anandji}%
\lyrics{P L Santoshi}%
%
% Contributor: David Anthony Windsor
% Transliterator: David Anthny Windsor
% Credits:
% Editor:
%
%
हे: ओ नींद न मुझ को आए,
दिल मेर घबराए
चुप के चुप के, कोई आ के,
सोया प्यार जगाए
ल: ओ नींद ...
हे: सोया हुआ सँसार है,
सोया हुआ सँसार
मैं जागूँ यहाँ,
तू जागे वहाँ,
एक दिल में दर्द दबाए
दो: ओ नींद ...
ल: एक बीच में दीवार है,
एक बीच में दीवार
मैं तड़पूँ यहाँ,
तू तड़पे वहाँ,
हाय चैन जिया को नहीं आए
दो: ओ नींद ...
हे: मैं हूँ यहाँ बेक़रार
तू है वहाँ बेक़रार
मैं गाऊँ यहाँ
तू गाये वहाँ
दिल को दिल बहलाए
दो: ओ नींद ...
%
%