ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 2445.s isongs output
\stitle{raat ke hamasafar, thak ke ghar ko chale}%
\film{An Evening In Paris}%
\year{1967}%
\starring{Shammi Kapoor, Sharmila Tagore}%
\singer{Rafi, Asha}%
\music{Shankar-Jaikishan}%
\lyrics{Shailendra}%
%
% Contributor: 
% Transliterator: K Vijay Kumar
% Credits: 
% Editor: 
%


%
रात के हमसफ़र, थक के घर को चले
झूमती आ रही है सुबह प्यार की
देख कर सामने, रूप की रोशनी
फिर लुटी जा रही है सुबह प्यार की

रात ने प्यार के जाम भर कर दिये
आँखों आँखों से जो मैं ने तुमने पिये
होश तो अब तलक़ जा के लौटे नहीं
जाने क्या ला रही है सुबह प्यार की
रात के हमसफ़र   ...

%

%