%
% 2450.s isongs output
\stitle{roz roz aa.Nkho.n tale ek hii sapanaa chale}%
\film{Jeeva}%
\year{}%
\starring{}%
\singer{Asha, Amit Kumar}%
\music{R D Burman}%
\lyrics{Gulzar}%
%
% Contributor: Alfaaz
% Transliterator: K Vijay Kumar
% Credits: Shalini Razdan
%
%
रोज़ रोज़ आँखों तले एक ही सपना चले
रात भर काजल जले, आँख में जिस तरह
ख़्वाब का दिया जले
जबसे तुम्हारी नाम की मिसरी होंठ से लगायी है -२
मीठा सा ग़म है, और मीठी सी तन्हाई है -२
रोज़ रोज़ आँखों तले ...
छोटी सी दिल की उलझन है ये सुलझा दो तुम -२
जीना तो सीखा है मरके, मरना सिखा दो तुम -२
रोज़ रोज़ आँखों तले ...
आँखों पर कुछ ऐसे तुमने ज़ुल्फ़ गिरा दी है - २
बेचारे से कुछ ख़्वाबोन की नींद उड़ा दी है - २
रोज़ रोज़ आन्खोन तले ...
%
%