%
% 2674.s isongs output
\stitle{nain mile chain kahaa.N dil hai vahii.n tuu hai jahaa.N}%
\film{Basant Bahaar}%
\year{1956}%
\starring{Bharat Bhushan, Nimmi}%
\singer{Lata, Manna De}%
\music{Shankar-Jaikishan}%
\lyrics{Shailendra}%
%
% Contributor:
% Transliterator: K Vijay Kumar
% Credits: Satish Kalra
% Editor:
%
%
नैन मिले चैन कहाँ
दिल है वहीं तू है जहाँ
ये क्या किया सैंया साँवरे
ओ तूने ये क्या किया सैंया साँवरे
आ~
% spoken
तुमने अपनी आवाज़ पा ली गोपाल
हाय! मैं आज देवी माँ से कुछ और भी माँग लेती
गाओ गोपाल गाओ
अपने इस नव्जीवन की बसन्त बहार गाओ
% end spoken lines
चुप चुप रहके लुटाया दिल तुझपे
इक सुख पाया मैं ने सौ दुःख सह के
कौन से गगन के तले दिल ये मेरा ले के चले
दो नैना तेरे बाँवरे
ओ गोरी दो नैना तेरे बाँवरे
नटखट नैना न माने मेरा कहना
हर दम चाहे तेरी गलियों में रहना
हँस के मोहे लूट गये, कुछ कहा तो रूठ गये
दो नैना तेरे बाँवरे
ओ गोरी दो नैना तेरे बाँवरे
मेरे मन सजना बहारें जैसे अँगना
तुम बिन सजन मोहे सूझत कोई रंग ना
दूर दूर गली गली अब तो बात फैल चली
ये क्या किया सैंया साँवरे
ओ तूने ये क्या किया सैंया साँवरे
%
%