%
% 2676.s isongs output
\stitle{niilaa aasamaa.N so gayaa}%
\film{Silsila}%
\year{1981}%
\starring{Amitabh, Rekha, Jaya Bhaduri, Shashi Kapoor, Sanjeev Kumar}%
\singer{Amitabh}%
\music{Shiv-Hari}%
\lyrics{Javed Akhtar}%
%
% Contributor:
% Transliterator: K Vijay Kumar
% Credits:
% Editor:
%
%
नीला आसमाँ सो गया
ओ
ओस बरसे रात भीगे होंठ थर्राये
धड़कने कुछ कहना चाहे कह नहीं पाये
ये तनहाई, ये मैं और तुम
ज़मीं भी हो गयी गुमसुम
नीला आसमाँ सो गया
ओ
मेरी बाहों में शरमाके लजाके ऐसे तुम आये
कि जैसे बादलों में चाँद धीरे धीरे आ जाये
हवा का गीत मध्यम है
समय की चाल भी कम है
नीला आसमाँ सो गया
%
%