%
% 2681.s isongs output
\stitle{o misTar dil ba.Dii mushakil me.n tuune aaj Daalaa}%
\film{Jali Note}%
\year{1960}%
\starring{Dev Anand, Madhubala}%
\singer{Asha, Rafi, chorus}%
\music{O P Nayyar}%
\lyrics{Raja Mehdi Ali Khan}%
%
% Contributor: K Vijay Kumar
% Transliterator: K Vijay Kumar
% Credits:
% Comments:
%
%
ओ मिस्टर दिल बड़ी मुशकिल में तूने आज डाला
हवा बहकी समा चिकना अजब जादू निराला
ओ मिस्टर दिल
जिगी जिगी जिग-जिगी
आ हा ह हा हा हा
घड़ी भर में इरादें क्यों बदलता है
कभी इस पल कभी उस पल मचलता है
बड़ी मुशकिल से पहौलू में तुझे हम ने सम्भाला
ओ मिस्टर दिल ...
जिगी जिगी जिग-जिगी ...
मुहब्बत के गुलिस्ताँ में खिलेगी तू
मैं कुछ कर लूँ किसी बुत को मिलेगी तू
अंधेरे में करेगी क्या मुहब्बत का उजाला
ओ मिस्टर दिल ...
जिगी जिगी जिग-जिगी ...
मैं तंग आई नहीं इतना सता मिस्टर
नहीं है तू मेरे बस में तो जा मिस्टर ...
%
%