ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 2685.s isongs output
\stitle{pahale sau baar idhar aur udhar dekhaa hai}%
\film{Ek Nazar}%
\year{1971}%
\starring{Jaya Bhaduri, Amitabh Bachchan}%
\singer{Lata}%
\music{Laxmikant-Pyarelal}%
\lyrics{Majrooh}%
%
% Contributor: Vijay Kumar
% Transliterator: Vijay Kumar
% Credits:
% Comments:
%


%

पहले सौ बार इधर और उधर देखा है
तब कहीं डर के तुम्हें एक नज़र देखा है

हम पे हँसती है जो दुनियाँ उसे देखा ही नहीं
हम ने उस शोख को अए दीदा-ए-तर देखा है

आज इस एक नज़र पर मुझे मर जाने दो 
उस ने लोगों बड़ी मुश्किल से इधर देखा है

क्या ग़लत है जो मैं दीवाना हुआ, सच कहना
मेरे महबूब को तुम ने भी अगर देखा है

%

%