ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 2698.s isongs output
\stitle{saa.Nchaa naam teraa, tuu shyaam meraa}%
\film{Julie}%
\year{1975}%
\starring{Laxmi, Vikram}%
\singer{Asha, Usha}%
\music{Rajesh Roshan}%
\lyrics{Anand Bakshi}%
%
% Contributor : Surajit Bose
% Transliterator : Surajit Bose
% Credits
%


%

आशा: आ आ आ, हूँ ऊँ, आ आ
        साँचा नाम तेरा
        हो, साँचा नाम तेरा
        तू श्याम मेरा, साँचा नाम तेरा, तू श्याम मेरा
        सगरा जगत है झूठा साथी
        टूटे दीपक बुझ जाये बाती
उशा:  हर रंग में तू संग में है
        चाहे साँझ हो चाहे सवेरा
दोनों: साँचा नाम तेरा, तू श्याम मेरा, साँचा नाम तेरा

आशा: मैं तुझ में खोई रे
ऊशा: दूजा न कोई रे
आशा: आ, जागी या सोई रे
        तू एक अपना जीवन सपना
दोनों: सगरा जगत है झूठा साथी
        टूटे दीपक बुझ जाये बाती
आशा: मैं ने बिगाड़ा हर काम अपना
        तूने सँवारा हर काम मेरा
दोनों: साँचा नाम तेरा, तू श्याम मेरा, साँचा नाम तेरा

आशा: दुःख सुख की धारा
ऊशा: तू है किनारा
आशा: हूँ मनमोहन प्यारा
        सब का खेवैया कृष्ण कंहैया
दोनों: सगरा जगत है झूठा साथी
        टूटे दीपक बुझ जाये बाती
आशा: तोड़ के ये मन मंदिर बना दूँ
        हो मन के मंदिर में धाम तेरा
दोनों: साँचा नाम तेरा, तू श्याम मेरा, साँचा नाम तेरा

%

%