%
% 2706.s isongs output
\stitle{shiqavaa teraa mai.n gaa_uu.N}%
\film{Anmol Rattan}%
\year{1950}%
\starring{}%
\singer{Talat, Lata}%
\music{Vinod}%
\lyrics{D N Madhok}%
%
% Contributor: K Vijay Kumar
% Transliterator: K Vijay Kumar
% Credits:
% Editor:
%
%
शिक़वा तेरा मैं गाऊँ
दिल में समाने वाले
भूले से याद कर ले
ओ भूल जाने वाले
शिक़वा तेरा ...
ऐ आह मेरा भेद कहीं खोल न देना
हम को है उनसे प्यार कहीं बोल न देना
हम भी हैं ज़िद्द के पूरे
ज़िद्द के निभाने वाले
पी जायेंगे आँसू भी
हम ले रुलाने वाले
शिक़वा तेरा ...
मर जायें हम अप हमें याद करोगे
रोओगे फूट-फूट कर फ़रियाद करोगे
ढूँढेंगे फिर सहारा
आँसू बहाने वाले
आयेंगे नहीं जा के
दुनिया से जाने वाले
शिक़वा तेरा ...
%
%