ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 2753.s isongs output
\stitle{aa.Nkh milaane ke liye}%
\film{Chandan}%
\year{1958}%
\starring{Kishore Kumar, Mala Sinha, Nutan}%
\singer{Geeta}%
\music{Madan Mohan}%
\lyrics{Rajinder Krishan}%
%
% Contributor: Prithviraj Dasgupta
% Transliterator: Prithviraj Dasgupta
% Date: Mar 13, 2001
%


%

आँख मिलाने के लिये दिल है लगाने के लिये
ये जहाँ महरबाँ मौज मनाने के लिये

चाँदनी जब तलक है जवाँ झूम ले
डाली डाली घूम ले मुँह कलियों का चूम ले
देख बहारों का समा नहीं अब आने के लिये
ये जहाँ महरबाँ मौज मनाने के लिये

ज़िंदगी क्या ख़बर आज है कल न हो
प्यार की ये महफ़िल न हो दिल में ये हलचल न हो
कोई मिले या न मिले नाज़ उठाने के लिये
ये जहाँ महरबाँ मौज मनाने के लिये

दो घड़ी प्यार कर मुस्कुरा गाए जा
काँटों को ठुकराए जा फूलों को अपनाए जा
एक बहाना ढूँढ ले रंग जमाने ले लिये
ये जहाँ महरबाँ मौज मनाने के लिये

%

%