ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 2773.s isongs output
\stitle{ardh satya}%
\film{Ardh Satya}%
\year{}%
\starring{Om Puri, Smita Patil, Sadashiv Amrapurkar}%
\singer{}%
\music{}%
\lyrics{Dilip Chitre}%
%
% Contributor: K Vijay Kumar
% Transliterator: K Vijay Kumar
% Credits:
% Comments: In the film, Om Puri reads out two poems from a book Smita Patil
%           is carrying. The second, more poignant and pertinent to the film
%           is presented first here. What songs and music there are in the 
%           film are present only as background embellishments.
%           napu.nsakataa = impotency
%           paurushh = manliness
%


%

चक्रव्यूह में घुसने से पहले
मैं कौन था और कैसा था
ये मुझे याद ही न रहेगा
चक्रव्यूह में घुसने के बाद
मेरे और चक्रव्यूह के बीच
सिर्फ़ एक जान-लेवा निकटता थी
इसका मुझे पता ही न चलेगा

चक्रव्यूह से बाहर निकलने पर
मैं मुक्त हो जाऊँ भले ही
फिर भी
चक्रव्यूह की रचना में फ़र्क़ ही न पड़ेगा

मरूँ या मारूँ
मारा जाऊँ या जान से मार दूँ
इस का फ़ैसला कभी न हो पायेगा

सोया हुआ आदमी जब नींद से उठ कर
चलना शुरू करता है
तब सपनों का संसार उसे दुबारा
दिख ही न पायएगा

उस रोशनी में जो निर्णय की रोशनी है
सब कुछ समान होगा क्या?

एक पलड़े में नपुंसकता
एक पलड़े में पौरुष
और ठीक तराज़ू के काँते पर
अर्ध-सत्य

%
% The other poem...
%

कृति के पहले आया हुआ विचार
और विचार के बाद वाली क्ऱ^ति
इन के दर्मियान आहुति
जो मैं ने दी

जिन जिन {क्ष्ह}अणों में मैं
भूल गया था देह भान
जिन जिन {क्ष्ह}अणों में
उलझ गया था कृति में
उन्हीं {क्ष्ह}अणों में
मुझे दिखाई दी
तुम्हारी सम्पूर्ण आकृति

हो चुकी है अब मेरी कृति पुरी
और तुम्हारी आकृति बुझ गई

%

%