%
% 2842.s isongs output
\stitle{gorii gorii gaa.Nv kii gorii re}%
\film{Ye Gulistaan Hamara}%
\year{1973}%
\starring{Dev Anand, Sharmila Tagore}%
\singer{Kishore, Lata}%
\music{S D Burman}%
\lyrics{Anand Bakshi}%
%
% Contributor: Srinivas Ganti
% Transliterator: Surajit Bose
% Date: 30 May,2001
% Comments: SDB series
%
%
किशोर: गोरी गोरी गाँव की गोरी रे
किस लिये बुन रही डोरी रे
लता: ओ पिया, डोरी से बाँध ले गोरी रे
भागे जो करिके तू चोरी रे
ऐ जिया
किशोर: गोरी गोरी गाँव की गोरी रे
कच्चे हैं तेरे ये रेशम के धागे
टूट जाये जो कोई तोड़के भागे
लता: जब से सै.य्या, तोसे नेहा लागे
पीछे पीछे मैं हूँ, तू आगे आगे
खिंचे चले आओगे, जाओगे जहाँ
जाके देखो तो बरजोरी रे
ओ पिया
किशोर: गोरी गोरी गाँव की गोरी रे
मैं तो उड़ जाऊँगा इक पंछी जैसे
मुझे तू बन्दी बना लेगी कैसे
लता: तुझे मैं बन्दी बना लूँगी कैसे
सैय्यन, बैंया में बैंया डाल के ऐसे
तोरे होंठों से लग जाऊँगी मैं
बनके बाँसुरिया तोरी रे
ओ पिया
किशोर: गोरी गोरी गाँव की गोरी रे
मैं हूँ परदेसी
मैं हूँ परदेसी, सुनले फिर ना कहना
चला जाना है, यहाँ नहीं रहना
लता: तेरा रस्ता देखेंगे मेरे नैना
यूँ ही दिन बीतेगा, बीतेगी रैना
चहे छुप जा तू घटाओं में चंदा
ढूँढ लेगी ये चकोरी रे
ओ पिया
किशोर: गोरी गोरी गाँव की गोरी रे
किस लिये बुन रही डोरी रे
लता: ओ पिया, डोरी से बाँध ले गोरी रे
भागे जो करिके तू चोरी रे
ऐ जिया
%
%