ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% 
% 2940.s isongs output
\stitle{raat hai aramaa.n bharii}%
\film{Sangam}%
\year{1954}%
\starring{Kamini Kaushal, Shehkar}%
\singer{Geeta, Talat}%
\music{Ram Ganguly}%
\lyrics{Hasrat}%
%
% Contributor:Srinivas Ganti
% Transliterator: Srinivas Ganti
% Credits:
%


%

ओ~ ओ~ ओ~
को:  (रात है अरमां भरी)-२
     रात है

गी: (रात है अरमां भरी)-२
     और क्या सुहानी रात है
     आज बिछड़े दिल मिले हैं
     तेरा मेरा साथ है
     रात है ...

     ओ~ ओ~ ओ~
को:  रात है अरमां भरी

गी: मेरी आँखों में इशारे
     (तेरी आँखों में है प्यार)-२
त:  छा गई है आज अरमानों पे मतवाली बहार
     (प्यार के हाथों में दिल्बर)-२
     आज मेरा हाथ है
     रात है ...

     ओ~ ओ~ ओ~
को:  रात है अरमां भरी

गी: ले रहे हैं आज दिल के तार भी अंगड़ाइआं
     तार भी अँगड़ाइआं
त:  फिर मिली है प्यार के संगम से दो परछाइआं
गी: (छा गया बादल खुशी का)-२
     प्यार की बरसात है
दो:  रात है अरमां भरी
     और क्या सुहानी रात है
     आज बिछड़े दिल मिले हैं
     तेरा मेरा साथ है
     रात है ...

     ओ~ ओ~ ओ~
को:  रात है अरमां भरी

% 

\endsong 
%