%
% 2943.s isongs output
\stitle{ruup tumhaaraa aa.Nkho.n se pii luu.N}%
\film{Sapera}%
\year{1961}%
\starring{}%
\singer{Manna De}%
\music{Ajit Merchant}%
\lyrics{Indeevar}%
%
% Contributor: K Vijay Kumar
% Transliterator:
% Credits:
% Comments:
%
%
रूप तुम्हारा आँखों से पी लूँ
कह दो अगर तुम मर के भी जी लूँ
रूप तुम्हारा ...
आँखों से छलके तेरी अमृत की धारा
तेरा साथ गोरी मुझ को जीवन से प्यारा
मिले दोनों हम तुम जैसे लहर से किनारा
रूप तुम्हारा ...
निगाहें झुका के फिर से ज़रा मुस्कुरा दो
काँपते लबों से दिल की कहानी सुना दो
क्या है तुम्हारे दिल में हमें भी बता दो
रूप तुम्हारा ...
%
%