ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 2944.s isongs output
\stitle{ruuTh ke tum to chal di_e}%
\film{Jalati Nishani}%
\year{1957}%
\starring{Geeta Bali, Kamal Kapoor}%
\singer{Lata}%
\music{Anil Biswas}%
\lyrics{Qamar Jalalabadi}%
%
% Contributor: Balaji A S Murthy
% Transliterator: Balaji A S Murthy
% Credits: 
% Comments: 
%


%

रूठ के तुम तो चल दिए, अब मैं दुआ तो क्या करूँ
जिसने हमें जुदा किया, ऐसे ख़ुदा को क्या करूँ

जीने की आरज़ू नहीं, हाल न पूछ चारागर
दर्द ही बन गया दवा, अब मैं दवा तो क्या करूँ

सुनके मेरी सदा-ए-ग़म, (रो दिया आसमान भी) -२
तुम तक न जो पहुँच सके, ऐसी सदा को क्या करूँ

%

%