ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 2947.s isongs output
\stitle{sachchii baate.n bataane me.n}%
\film{Ada}%
\year{1951}%
\starring{Shekhar, Rehana, Gope}%
\singer{Geeta}%
\music{Madan Mohan}%
\lyrics{S K Deepak}%
%
% Contributor: Prithviraj Dasgupta
% Transliterator: Prithviraj Dasgupta
% Date: Feb 3, 2000
%


%

सच्ची बातें बताने में कैसी शरम
हुए मेरे बलम हुए मेरे बलम
मेरा मन है मगन मुझे किस बात का ग़म
हुए मेरे बलम हुए मेरे बलम

ग़ैर उनको बहुत बहकाते रहे
अपनी झूठी अदाएँ दिखाते रहे
तोड़ उनका भरम ऐ मेरे सनम
हुए मेरे बलम हुए मेरे बलम

चर दिन गिन ही दुनिया में प्रीतम रहे
उनके लाखों सितम कभी मैं ने सहे
आज रोते हैं वो और हँस्ते है हम
हुए मेरे बलम हुए मेरे बलम

कभी आँखें उठा के चलते थे जो
आज नज़रें झूकाये यहाँ बैठे हैं वो
उनके हालत पे आता है हम को रहम
हुए मेरे बलम हुए मेरे बलम


%