ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 2950.s isongs output
\stitle{sapano.n kii suhaanii duniyaa ko}%
\film{Shikast}%
\year{1953}%
\starring{Dilip Kumar, Nalini Jaywant, Durga Khote, K N Singh}%
\singer{Talat}%
\music{Shankar-Jaikishan}%
\lyrics{Shailendra}%
%
% Contributor: K Vijay Kumar
% Transliterator: K Vijay Kumar
% Credits: Hrishi Dixit
% Comments: The lyrics of the third stanza bear a resemblance to
%           Kishore's "jin raato ki bhor nahi hai" from Door Gagan Ki Chhaon
%           Me, also written by Shailendra.
%


%

सपनों की सुहानी दुनिया को 
आँखों में बसाना मुश्किल है
अपनों से बताना मुश्किल है
गैरों से छुपाना मुश्किल है

मेरा बचपन बीत चुका है
दिल का लड़कपन बाकी है
मैं अपने आप को समझा लूँ
पर दिल को मनाना मुश्किल है
सपनों की सुहानी दुनिया को ...

एहसान तेरा कैसे भूलूँ
तेरे ग़म के सहारे ज़िंदा हूँ
वरना इन जाती साँसों का
फिर लौट के आना मुश्किल है
सपनों की सुहानी दुनिया को ...

राह किसी की हुई न रोशन
मेरा जलना यूँ ही गया
हम आग लगा बैठे हैं मगर
ये आग बुझाना मुश्किल है
सपनों की सुहानी दुनिया को ...

%

%