ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% 
% 2955.s isongs output
\stitle{shiishe se pii, yaa paimaane se pii}%
\film{Phool Aur Patthar}%
\year{1966}%
\starring{Dharmendra, Meena Kumari, Shashikala}%
\singer{Asha}%
\music{Ravi}%
\lyrics{Shakeel}%
%
% Contributor: Achyut Joshi 
% Transliterator: Achyut Joshi 
% Credits: Uday Patel
% Comments:
%


%

(शीशे से पी, या पैमाने से पी
या मेरी आँखों के मैख़ाने से पी
पर पी दीवाने, ख़ुशी से जी दीवाने) -२
शीशे से पी, या पैमाने से पी

(हुस्न खड़ा है तेरी राहों में
डाल दे बाहें ज़रा बाहों में) -२
रात सुहानी है, बहकी जवानी
पी ले निगाहों ही निगाहों में

(जान ले आँखों के इशारों को
लूट ले दुनिया की बहारों को) -२
मैं हूँ सनम तेरी
तुझको क़सम मेरी
छेड़ ले तू भी दिल के तारों को

(देख ये घड़ी फिर ना आयेगी
ज़ुल्फ़ों की घटा फिर ना छायेगी
बात समझ मेरी
कल ये उमर तेरी
मौसम की तरह बीत जायेगी

%

\endsong 
%