ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% BA10.s isongs output
\stitle{ab to yahii hai.n dil ki duaae.n}
\lyrics{Taskeen Qureshi}
\singers{Begum Akhtar}



अब तो यही हैं दिल कि दुआएं
भूलने वाले भूल ही जाएं

वजह-ए-सितम कुछ हो तो बताएं
एक मोहब्बत, लाख ख़ताएं

दर्द-ए-मोहब्बत, दिल में छुपाया
आँख के आँसू कैसे छुपाएं

होश और उनकी दीद का दावा
देखनेवाले, होश में आएं

दिल की तबाही भूले नहीं हम
देते हैं अब तक उन्को दुआएं

रंग-ए-ज़माना देखनेवाले
उनकी नज़र भी देखते जाएं

शुग़्ल-ए-मोहब्बत अब है ये टस्कीं
शेर कहें और जी बहलाएं