% BA14.s isongs output
\stitle{daayam pa.Daa huaa tere dar par nahii.n huu.N mai.n}
\lyrics{Mirza Ghalib}
\singers{Begum Akhtar}
दायम पड़ा हुआ तेरे दर पर नहीं हूँ मैं
ख़ाक ऐसी ज़िंदगी पे के पथ्थर नहीं हूँ मैं
%[daayam = forever]
क्यूँ गर्दिश-ए-मुदाम से घबरा न जाये दिल
इन्सान हूँ प्याला-ओ-साग़र नहीं हूँ मैं
या रब! ज़माना मुझ को मिटाता है किस लिये
लौह-ए-जहाँ पे हर्फ़-ए-मुकर्रर नहीं हूँ मैं
%[lauh = slate used for writing; harf-e-mukarrar = repeated letter (here it means obsolete) ]
हद चाहिये सज़ा में उक़ूबत के वास्ते
आख़िर गुनहगार हूँ काफ़िर नहीं हूँ मैं
%[uquubat = wrongdoing/sin]