% BA21.s isongs output
\stitle{dil hii to hai na sa.ng-o-Khisht, dard se bhar na aae kyuu.N}
\lyrics{Mirza Ghalib}
\singers{Begum Akhtar}
दिल ही तो है न संग-ओ-ख़िश्त, दर्द से भर न आए क्यूँ
रोएंगे हम हज़ार बार, कोई हमें सताये क्यूँ
दैर नहीं, हरम नहीं, दर नहीं, आस्ताँ नहीं
बैठे हैं रहगुज़र पे हम, ग़ैर हमें उठाए क्यूँ
%[dair = temple; haram = mosque; aastaa.n = door; rahaguzar = street]
क़ैइद-ए-हयात-ओ-बन्द-ए-ग़म, अस्ल में दोनो एक हैं
मौत से पहले आदमी ग़म से निजात पाये क्यूँ
%[qaiid-e-hayaat = prison of life; band-e-Gam = chain of sorrow; nijaat = freedom]
ग़्हलिब-ए-ख़स्ता के बग़ैर, कौन से काम बंद हैं
रोईए ज़ार ज़ार क्या, कीजीये हाए हाए क्यूँ