ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% BA25.s isongs output
\stitle{sar me.n saudaa bhii nahii.n dil me.n tamannaa bhii nahii.n}
\lyrics{Raghupati Sahay (Firaq Gorakhpuri)}
\singers{Begum Akhtar}



सर में सौदा भी नहीं दिल में तमन्ना भी नहीं
लेकिन इस तर्क-ए-मोहब्बत का भरोसा भी नहीं

यूँ तो हंगामे उठाते नहीं दीवाना-ए-इश्क़
मगर अए दोस्त कुछ ऐसों का ठिकाना भी नहीं

मुद्दतें गुज़रीं तेरी याद भी आई न हमें
और हम भूल गए हों तुझे, ऐसा भी नहीं

मूँह से हम अपने बुरा तो नहीं कहते के 'फ़िराक़'
है तेरा दोस्त मगर आदमी अच्छा भी नहीं