ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% BA30.s isongs output
\stitle{un kii beruKhii me.n bhii iltefaat shaamil hai}
\lyrics{Ameer Qazalbash}
\singers{Begum Akhtar}



उन की बेरुख़ी में भी इल्तेफ़ात शामिल है
आज कल मेरी हालत देखने के क़ाबिल है

%[iltefaat = kindness]

क़त्ल हो तो मेरा सा, मौत हो तो मेरी सी
मेरे सोग्वारों में आज मेर क़ातिल है

%[sog_waaro.n = mourners]

मुज़्तरिब हैं मौजें क्यूँ उठ रहे हैं तूफ़ां क्यूँ
क्या किसी सफ़ीने को आरज़ू-ए-साहिल है

%[muztarib = agitated; safiine = boats]

सिर्फ़ रहज़न ही से क्यूँ 'अमेएर' शिक्वा हो
मन्ज़िलों की राहों में राहबर भी शामिल है!

%[rahazan = robber; raahabar = guide]