ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% BA35.s isongs output
\stitle{taskii.N ko ham na roe.n jo zauq-e-nazar mile}
\lyrics{Mirza Ghalib}
\singers{Begum Akhtar}
तस्कीँ को हम न रोएं जो ज़ौक़-ए-नज़र मिले
हुराँ-ए-ख़ुळ में तेरी सूरत मगर मिले
अपनी गली में मुझ को न कर दफ़न बाद-ए-क़त्ल
मेरे पते से ख़ल्क़ को क्यों तेरा घर मिले
तुम को भी हम दिखाएंगे मजनूँ ने क्या किया
फ़ुर्सत कशाकश-ए-ग़म-ए-पिन्हाँ से गर मिले
अए साकनान-ए-कुचा-ए-दिल्दार देखना
तुम को कहीं जो ग़्हलिब-ए-आशुफ़्ता सर मिले