ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% BA37.s isongs output
\stitle{dab-dabaa aaii vo a.Nkhe.n jo meraa naam aayaa}
\lyrics{Taskeen Qureshi}
\singers{Begum Akhtar}



दब-दबा आई वो अँखें जो मेरा नाम आया
इश्क़ नाकाअम सही फित भी बहोत काम आया

लज़्ज़त-ए-मर्ग़-ए-मोहब्बत कोई उस से पूछे
जिसके लब पर दम-ए-आखिर भी तेरा नाम आया

ज़िंदगी तेरे तसव्वुर से अलग रह न सकी
नग़्मा कोई हो मगर साज़ यही काम आया

हम पे ऐसी भी ग़म-ए-इश्क़ में रातें गुज़रीं
जब तक आँसू न बहे, दिल को न आराम आया