ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% BA44.s isongs output
\stitle{usane jab tyorii badal kar baat kii}
\lyrics{}
\singers{Begum Akhtar}



उसने जब त्योरी बदल कर बात की
मिट गैइ दुनिया मेरी जज़बात की

तुम ने शीशे पे झुक कर बात की
वो उठी काली घटा बरसात की

दिल की धड़कन बड़ रही है हर नफ़स
तेज़ है रफ़तार पैग़ामात की

तुम मेरे दुनिया मेरी उक़्बा मेरी
अब कमी मुझको भला किस बात की

रो दिये हम देख कर सू-ए-फ़लक
उसने हँस कर जब किसी से बात की