ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% FK03.s isongs output
\stitle{aashiyaane kii baat karate ho}
\lyrics{Javed Qureshi}
\singers{Farida Khanum}



आशियाने की बात करते हो
दिल जलाने की बात करते हो

सारी दुनिया के रन्ज-ओ-ग़म देकर
मुस्कुराने की बात करते हो

हमको अपनी ख़बर नहीं यारो
तुम ज़माने की बात करते हो

ज़िक्र मेरा सुना तो चिड़ के कहा
किस दीवाने की बात करते हो

हदसा था गुज़र गया होगा
किसके जाने की बात करते हो