ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% FK04.s isongs output
\stitle{tere pyaar me.n rusvaa hokar jaae.N kahaa.N diivaane log}
\lyrics{Aga Hashr}
\singers{Farida Khanum}



तेरे प्यार में रुस्वा होकर जाएँ कहाँ दीवाने लोग
जाने क्या क्या पूछ रहे हैं ये जाने-पहचाने लोग

जैसे तुम्हें हमने चाहा है, कौन भला यूँ चाहेगा
माना और बहुत आएँगे तुमसे प्यार जताने लोग

कल मातम बेक़ीमत होगा, आज उनकी तौक़ीर करो
देखो ख़ून-ए-जिगर से क्या क्या लिखते हैं अफ़साने लोग

जानते हैं ये इश्क़ मुसलसल रोग है आह-ओ-ज़ारी है
फिर भी उसके कूचे में जाते हैं उम्र गवाने लोग