ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% FK07.s isongs output
\stitle{so rahaa thaa to shor barpaa thaa}
\lyrics{Razi Tirmazi}
\singers{Farida Khanum #7}



सो रहा था तो शोर बर्पा था
उठ के देखा तो मैं अकेला था

%[barpaa = start]

ख़ाक पर मेरे ख़्वाब बिखरे थे
और मैं रेज़ा रेज़ा चुनता था

%[rezaa-rezaa = piece by piece]

चार जानिब वुजूद की दीवार
अपनी आवाज़ मैं ही सुनता था

%[jaanib = side (of); chaar jaanib = all around]
%[vujuud = existence (sometimes pronounced as vajuud)]

उम्र भर बूँद बूँद को तरसे
सामने घर के एक दरिया था

लब-ए-दरिया खड़े रहे दोनों
वो भी प्यासा था मैं भी प्यासा था

%[lab-e-dariyaa = on the shores of a river/stream]