ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% FK11.s isongs output
\stitle{asar usako zaraa nahii.n hotaa}
\lyrics{Momin Khan Momin}
\singers{Farida Khanum #11}
असर उसको ज़रा नहीं होता
रंज राहत फ़ज़ा नहीं होता
तुम हमारे किसी तरह न हुए
वरना दुनिया में क्या नहीं होता
नारसाई से दम रुके तो रुके
मैं किसी से ख़फ़ा नहीं होता
तुम मेरे पास होते हो गोया
जब कोई दूसरा नहीं होता