ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% HWM02.s isongs output
\stitle{sunate hai.n ki mil jaatii hai har chiiz duaa se}
\lyrics{Rana Akbarabadi}
\singers{Habib Wali Mohammed}
सुनते हैं कि मिल जाती है हर चीज़ दुआ से
इक रोज़ तुम्हें माँग के देखेंगे ख़ुदा से
तुम सामने होते हो तो है कैफ़ की बारिश
वो दिन भी थे जब आग बरसती थी घटा से
ऐ दिल तू ंहें देख के कुछ ऐसे तड़पना
आ जाए हँसी उनको जो बैठे हैं ख़फ़ा से
दुनिया भी मिली है ग़म-ए-दुनिया भी मिला है
वो क्यूँ नहीं मिलता जिसे माँगा था ख़ुदा से