ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% aatish04.s isongs output
\stitle{ta.Dapate hai.n na rote hai.n na ham fariyaad karate hai.n}
\singers{Haider Ali Aatish #4}



तड़पते हैं न रोते हैं न हम फ़रियाद करते हैं
सनम की याद में हर-दम ख़ुदा को याद करते हैं

उंहीं के इश्क़ में हम नाला-ओ-फ़रियाद करते हैं
इलाही देखिये किस दिन हमें वो याद करते हैं

%[naalaa = loud wailing]

शब-ए-फ़ुर्क़त में क्या क्या साँप लहराते हैं सीने पर
तुम्हारी काकुल-ए-पेचाँ को जब हम याद करते हैं

%[shab-e-furqat = night of separation; kaakul-e-pechaa.N = curly hair/curls of (your) hair]