% adam03.s isongs output
\stitle{phuulo.n kii aarazuu me.n ba.De zaKhm khaae hai.n}
\lyrics{Abdul Hamid 'Adam'}
\singers{Abdul Hamid Adam}
% Contributed by: Rajeev M. Patel
फूलों की आरज़ू में बड़े ज़ख़्म खाए हैं
लेकिन चमन के ख़ार भी अब तक पराए हैं
उस पर हराम है ग़म-ए-दौराँ की तल्ख़ियाँ
जिसके नसीब में तेरी ज़ुल्फ़ों के साए हैं
%[haraam = forbidden, talKiyaa.N = bitterness]
महशर में ले गैइ थी तबियत की सादगी
लेकिन बड़े ख़ुलूस से हम लौट आए हैं
%[mahashar = day of judgement/place of commotion]
आया हूँ याद बाद-ए-फ़ना उनको भी 'आदम'
क्या जळ मेरे सीख पे इमान लाए हैं
%[baad-e-fanaa = after death]