ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% adam06.s isongs output
\stitle{maikadaa thaa, chaa.Ndanii thii, mai.n na thaa}
\lyrics{Abdul Hamid 'Adam'}
\singers{Abdul Hamid Adam}



मैकदा था, चाँदनी थी, मैं न था
इक मुजस्सम बेख़ुदी थी मैं न था

इश्क़ जब दम तोड़ता था तुम न थे
मौत जब सर धुन रही थी, मैं न था

तूर पर छेड़ा था जिसने आप को
वो मेरी दीवांगी थी, मैं न था

मैकदे के मोड़ पर रुकती हुई
मुद्दतों की तश्नगी थी, मैं न था

मैं और उस गुंचदहन की आरज़ू
आरज़ू की सदगी थी, मैं न था

गेसूओं के साये में आराम-कश
सर-बरहना ज़िंदगी थी मैं न था

दैर-ओ-काबा में "आदम" हैरत-फ़रोश
दो जहाँ की बदज़नी थी, मैं न था